Sunday, 12 February 2012

वेलेंटाइन डे ...आता है तो आने दो!

वेलेंटाइन डे को हमने अपनी नजर से देखा....देखा क्या, कई दशकों से देखते आ रहे है!...आप भी खुली आँखों से देखते आ रहे होंगे...आप ने भी मजे लिए होंगे...हम भी तो बस मजे ही ले रहे है!... और हाल ही में लिए हुए एक ताजा मजे को आपके साथ बाँट कर अपनी खुशी में इजाफा करने जा रहे है....देखिए तो इससे आपकी खुशी में भी इजाफा होता है कि नहीं!

हमने एक पोस्ट नवभारत टाइम्स के ब्लॉग पोस्ट पर डाला है....क्यों कि वह पोस्ट हमारा ही होने की वजह से उसे यहाँ भी देने की जरुरत महसूस कर रहे है....ज़रा देखिए तो हमारी कथा नायिका नताशा वेलेंटाइन डे कैसे मनाती आ रही है!

http://readerblogs।navbharattimes.indiatimes.com/mujhekuchhkehnahai/entry/स-थ-क-ई-भ-ह-मतलब-त-व-ल-ट-इन-ड-मन-न-स-ह