Thursday 18 February 2010

जब अनुभव देता है शिक्षा..

जब अनुभव देता है शिक्षा....

किसीसे कुछ भी लेने का हक नहीं है तुम्हे...
..अगर लौटा नहीं सकते तुम!
चंद घडिया खुशियों की भी क्यों ली तुमने किसीसे?
जब उन्हे लौटाने के काबिल नहीं हो तुम!
आंसू किसी के कोई नहीं ले सकता...
उन्हे बहते हुए देख सकते हो..दूर या पास रहकर...
...तो फिर अपनेपन का ये कैसा एहसास...
..जब अपनापन जताने के काबिल नहीं हो तुम!
शर्मिन्दा होना पड्ता है तुम्हे!
जब बारी आती है किसी से कुछ लिया...
प्रेम सहित वापस लौटाने की...
..और लौटाने के काबिल..तब नहीं होते तुम!
मजबूरियां तो होती है हर किसी के पास, हर घडी!
..ये जान कर भी अनजान बनना आखिर किसलिए?
जानते हो कि कुछ दे नहीं सकते बदले में तो....
कुछ लेने के काबिल खुद को क्यों समझते हो तुम?
...जब अनुभव देता है शिक्षा,
उसे ग्रहण करते जाना है तुम्हे...
..क्यों कि अनुभव से ही जीवन को
सुखमय बना सकते हो तुम!

नोट- यह कविता मैंने अपने आप को संबोधित करके लिखी है! ....किसी पर कोई कटाक्ष नहीहै!

7 comments:

amitabhpriyadarshi said...

kvitayen apne liye hi likhi jati hai. kisi ko ktaksha lage to lage. bhawnaain achhi hain.

kshama said...

Anubhav se upje gyan kohi to pragya kaha jata hai! Bahut achhee lagi rachana!

kshama said...

...जब अनुभव देता है शिक्षा,
उसे ग्रहण करते जाना है तुम्हे...
..क्यों कि अनुभव से ही जीवन को
सुखमय बना सकते हो तुम!
Is rachnako kayi baar padha hai..phirbhi baar baar padhne kaa man hota hai..

Suman said...

bahut sunder rachna hai.....Arunaji mera likhe padhneka dhnyavad.

Rahul Singh said...

लेन-देन का भाव बने बिना ही निरंतर जारी विनिमय स्‍वस्‍थ्‍य समुदाय की निशानी है.

Rajendra Rathore said...

बहुत सुन्दर रचना! शुभकामनायें

virendra sharma said...

कहीं कोई आक्रामकता नहीं है ,सम्प्रेषण है ,सन्देश है ,जो लिया है लौटाओ .