मदनसींग भी चला गया कश्मीर!
हसमुख ने....मदनसींग, जो उसकी पत्नी कोकिला का भूतपूर्व प्रेमी है....उसे कश्मीर न जाने किस काम से भेजा है!.....कश्मीर की लोकेशंस पर बहुत सी फिल्में बनी है!...मदन और कोकिला की छबी कुछ ऐसी नजर के सामने आ रही है....फिल्म 'कश्मीर की कली' के नायक और नायिका की तरह!
बेशक फोटो...गूगल से साभार ली गई है!......
उपन्यास 'कोकिला....' सराहा जा रहा है!....आगे की कड़ियाँ जल्दी जल्दी लिखने के लिए कई मित्रों की तरफ से कहा जा रहा है!...लेकिन सहज पके सो मीठा!...मेरी कलम अपनी मध्यम गति के साथ ही प्रयाण कर रही है!...बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं अकेली नहीं हूँ...मेरे साथ काफिला चल रहा है!....अगर काफिले साथ जुड कर आप भी मौज-मस्ती के साथ चलना चाहें, तो चले आइए!
लिंक आप के सामने है!
http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/mujhekuchhkehnahai/entry/18-%E0%A4%95-%E0%A4%95-%E0%A4%B2-%E0%A4%9C-%E0%A4%AC%E0%A4%A8-%E0%A4%97%E0%A4%88-%E0%A4%95-%E0%A4%B2-%E0%A4%A8-%E0%A4%89%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%AF-%E0%A4%B8